पुणे में एनआईए का बड़ा ऑपरेशन


प्रेस मीडिया लाईव्ह :

पुणे : विशेष प्रतिनिधी :

पुणे: खुलासा हुआ है कि मुंबई-पुणे समेत गुजरात के अहम शहरों में बम उड़ाने की तैयारी में जुटे आईएसआईएस आतंकियों ने पुणे के कोंढवा से बम बनाने की ट्रेनिंग ली है. इसके बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोंढवा में उस इमारत को जब्त कर लिया जहां आतंकवादी रह रहे थे।


एनआईए ने मोहम्मद शाहनाज आलम, रिजवान अली, अब्दुला शेख, तलह लियाकत खान, मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ मटका उर्फ अमीर अब्दुल हमीद खान (बाकी रतलाम, मध्य प्रदेश), मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी उर्फ आदिल उर्फ आदिल सलीम खान को गिरफ्तार किया है। (बाकी.रतलाम, मध्य प्रदेश)। (तीनों पडघा, ठाणे के) मोहम्मद आलम को पुलिस ने कोथरुड इलाके में बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था। उस समय उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मोहम्मद को जांच के लिए कोंढवा ले जाया गया. फिर वह फैल गया था. 2 नवंबर 2023 को उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया। आतंकवादियों ने सतारा जिले में एक कपड़े की दुकान में डकैती की थी और बम विस्फोट सामग्री खरीदी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post