सोलापूर की तरह पुणे लोकसभा से भी मजलिस की उमीदवारी वापस ली जाए

 AIMIM पार्टी पुणे के सीनीयर पदाधिकारियों की मांग

पुणे जिल्हा कार्याध्यक्ष अज़ीम अत्तार, मा. युवा अध्यक्ष अहमद काझी और मौलाना उमैर बागवान ने की खा. इम्तियाज़ जलील से अपील

प्रेस मीडिया लाईव्ह :

पुणे : 21 अप्रैल 2024: देश भर में चुनाव का माहौल है। पार्टी और उनके उमीदवारों की वजह से चुनाव के समीकरण आए दिन बदलते रहते हैं। इसी के चलते महाराष्ट्र के बहूचर्चित लोकसभा से AIMIM पार्टी ने चुनाव लडने के लिए अपने उमीदवार के नाम एलान किया। 

AIMIM पार्टी के इस फैसले पर पार्टी के चाहने वाले मुस्लिम दलित वोटरों के साथ साथ पार्टी के कुछ सीनीयर पदाधिकारियों ने भी पार्टी के इस फैसले पर नाराज़गी का इज़्हार किया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खा.इम्तियाज़ जलील साहब को एक पत्र के ज़रीए पार्टी पुणे लोकसभा से उमीदवारी वापस लेने की अपील की ।

इन सीनीयर पदाधिकारीयों में पार्टी पुणे जिल्हा कार्याध्यक्ष अज़ीम भाई अत्तार, कस्बा विधानसभा मतदार संघ में पुणे महानगरपालिका चुनाव लडने वाले मौलाना उमैर बागवान, मा.युवा अध्यक्ष अहमद काझी ने पार्टी के कई मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और दीगर पद

Post a Comment

Previous Post Next Post